IPL 2021: Inzamam blaming IPL for poor condition of Pakistan Cricket | वनइंडिया हिन्दी

Views 28

Former Pakistan captain Inzamam-ul-Haq has blamed the IPL for the poor performance of Pakistan cricket. He said that due to IPL, players leave international tours and go to IPL, due to which Pakistan team does not get a chance to play with big players. Due to which the Pakistan team is not able to practice and they are constantly lagging behind. In this matter, he wants the ICC to intervene and take a decision as soon as possible.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ ने पाकिस्तान क्रिकेट के खराब प्रदर्शन का ज़िम्मेदार आईपीएल को बताया है। उन्होंने कहा की आईपीएल होने की वजह से खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय दौरे छोड़ कर आईपीएल खेलने चले जाते है जिससे पाकिस्तान टीम को बड़े खिलाडियों के साथ खेलने का मौका नहीं मिल पाता है। जिसकी वजह से पाकिस्तान टीम का अभ्यास नहीं हो पा रहा है और वो लगातार पिछड़ती जा रही है। इस मामले में वो चाहते है की ICC दखलंदाज़ी करें और जल्द से जल्द कोई निर्णय लें।

#InzamamUlHaq #PakistanCricket #IPL2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS