The former Pakistan captain has given his statement after India's good performance at Lord's. He said that Indian youth have taken over India's batting after the poor form of senior players. After the flop of big players like captain Virat Kohli, Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara, the whole burden has come on the young players which they have handled very well. Inzamam while talking about these players on his YouTube channel has praised the young Indian players.
भारत के लॉर्ड्स में अच्छे प्रदर्शन के बाद हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा की सीनियर खिलाड़ियों के ख़राब फॉर्म के बाद भारतीय युवाओं ने भारत की बल्लेबाज़ी को संभाला है। बड़े खिलाड़ी जैसे कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के फ्लॉप होने के बाद पूरा भार युवा खिलाड़ियों पर आ गया है जिसे उन्होंने काफी अच्छे तरीके से संभाला है। इंज़माम ने अपने यूट्यूब चैनल पर इन खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए जम भारतीय युवा खिलाड़ियों की तारीफ की है।
#IndvsEng2021 #InzamamUlHaq #IndianYoungster