In the Lord's match, Rohit Sharma missed a century and could only score 83 runs. He started off well and shared an opening partnership of 126 runs with Rahul, which is the biggest partnership since 1974 for India at Lord's. Now praising this innings of Rohit, former England captain Michael Vaughan has given a big statement. He has said that Rohit Sharma will achieve the feat of scoring a Test century for the first time on foreign soil in the Test series against England. Together he has also tweeted for Rohit.
लॉर्ड्स मैच में रोहित शर्मा शतक लगाने से चूक गए और 83 रन्स ही बना सके। उन्होंने अच्छी शुरुवात करते हुए राहुल के साथ मिल कर 126 रनों की सलामी साझेदारी की जो लॉर्ड्स के मैदान पर भारत के लिए साल 1974 के बाद से सबसे बड़ी साझेदारी है। अब रोहित की इसी पारी की तारीफ करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विदेशी धरती पर पहली बार टेस्ट शतक लगाने का कारनामा करेंगे। साथ में उन्होंने रोहित के लिए ट्वीट भी किया है।
#IndvsEng2021 #MichaelVaughan #RohitSharma