मानसून में कई लोगों को जोड़ का दर्द, मांसपेशियों की जकड़न और चोट दर्द का अनुभव होने लगता है क्योंकि नमी लेवल में बदलाव, वायु दाब, तापमान में अचानक परिवर्तन आता है. ऐसा इसलिए क्योंकि नमी का अत्यधिक लेवल ब्लड को मोटा कर सकता है, रक्त वाहिकाओं में ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है और ब्लड पंप करने के लिए शरीर के काम को मुश्किल बना सकता है."
#Monsoon #MonsoonJointPain