Rajasthan Royals on Saturday announced the signing of New Zealand's Glenn Phillips as a replacement for Jos Buttler for the remainder of IPL 2021 to be held in the UAE, starting from September 19. The right-handed wicketkeeper-batsman from Auckland is currently part of the Barbados Royals franchise in the Caribbean Premier League (CPL).
IPL के 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबलों को UAE में अगले महीने से कराया जाना है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी टीम के खिलाड़ियों के लगातार नाम वापस लेने की खबरें आ रही है। Rajasthan Royals के विस्फोटक बल्लेबाज Jos Buttler ने निजी कारणों की वजह से IPL से नाम वापस ले लिया है। टीम ने उनकी जगह Glenn Phillips को बतौर रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल करने का फैसला किया है।
#IPL2021 #GlennPhillips #JosButtler