Unmukt Chand, the winning captain of the 2012 Under 19, has recently made up his mind to play for America after retiring from all forms of cricket. He told the reason for his decision that he did not get a chance to move forward. But now Chand has targeted DDCA i.e. Delhi District Cricket Association while talking about his decision. Chand told that he was upset with the politics going on in DDCA, that is why he has taken this step. Let us tell you that Chand will also work to promote cricket in USA.
2012 अंडर 19 के विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने हालही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले कर अमेरिका के लिए खेलने का मन बनाया है। उन्होंने अपने इस फैसले की वजह उन्हें आगे बढ़ने का मौका न मिलना बताई थी। मगर अब चंद ने अपने इस फैसले के उपर बात करते हुए DDCA यानी दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन को निशाना बनाया है। चंद ने बताया की वो DDCA में चल रही राजनीती से परेशान हो चुके थे इसीलिए उन्होंने ये कदम उठाया है। आपको बता दे की चंद USA में क्रिकेट को बढ़ावा देने का भी काम करेंगे।
#UnmuktChand #DDCA #IndianCricketer