PAK vs WI 2nd Test: Shaheen Afridi rattles Windies, visitors set 329 to win Test. Pakistan’s Shaheen Shah Afridi grabbed career best figures as the tourists dominated with bat and ball on the fourth day of the second and final Test against West Indies at Sabina Park to put themselves on course to square the series.
Pakistan और मेजबान West Indies के बीच किंग्सटन स्थित सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मेहमान टीम के गेंदबाजों ने जोरदार प्रदर्शन किया। West Indies को Pakistan के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप के लिए 280 रन की जरूरत है. सीरीज में 1-0 से आगे चल रही कैरेबियाई टीम के सामने पाकिस्तानी टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए 329 रन का लक्ष्य रखा.
#WIvsPAK #2ndTest #MatchHighlights