On the very first day of the ICC T20 World Cup, there has been a big upheaval, where the T20 World Cup has started, the same teams are playing the warm-up match, in this episode the warm-up match was played between Pakistan and West Indies on October 18, match West Indies won the toss and elected to bat first Put it.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पहले दिन ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जहां टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है वही टीमें वॉर्म अप मैच खेल रही है, इसी कड़ी में 18 अक्टूबर को पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वॉर्मअप मैच खेला गया, मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, मैच में वेस्टइंडीज ने 130 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शानदार पचासा जड़ा, बाबर ने 41 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का लगाया।
#T20WC2021 #PakvsWI #BabarAzam