BMC Election 2022: Congress wants to make Sonu Sood mayor candidate, know the reason
2022 के BMC के चुनावों की अपनी रणनीति तैयार करते हुए मुंबई कांग्रेस ने अभिनेता रितेश देशमुख, मॉडल मिलिंद सोमण या अभिनेता सोनू सूद जैसे व्यक्तित्वों को मेयर प्रत्याशी बनाने का सुझाव दिया है. मुंबई कांग्रेस ने कहा है कि आगामी चुनावों में पार्टी को ऐसी पर्सनालिटीज को चुनावी मैदान में उतारने पर विचार करना चाहिए.
#BMCElections2022 #Congress #SonuSood