After creating history in Tokyo Olympics, now another Indian contingent is ready to bring medals for the country and make the country's name shine on the world stage, just like Tokyo Olympics, India sent its largest contingent ever in the history of Paralympic Games. You will be surprised to know that this time 54 para athletes are participating from India, in the 2016 Rio Paralympics, India sent 19 athletes in five sports, including Archery, Athletics, Badminton, Canoeing, Shooting, Swimming, Powerlifting , Table Tennis and Taekwondo are included, so let's know about the six players of India from whom medals are being expected.
टोक्यो ओलंपिक्स में इतिहास रचने के बाद अब एक और भारतीय दल देश के लिए मेडल लाने और देश का नाम विश्व पटल पर चमकाने के लिए तैयार है, टोक्यो ओलंपिक की तरह ही भारत ने पैरालंपिक खेलों में इतिहास में अब तक का अपना सबसे बड़ा दल भेजा है, आपको जान कर हैरानी होगी कि इस बार भारत की ओर से 54 पैरा एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं, 2016 रियो पैरालंपिक में भारत ने पांच खेलों में 19 एथलीट भेजे थे, जिसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, केनोइंग, शूटिंग, स्वीमिंग, पावरलिफ्टिंग, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो शामिल हैं, तो आइए जानते हैं भारत के उन छह प्लेयर्स के बारे में जिनसे पदक की उम्मीद लगाई जा रही है।
#Paralympics2020 #Tokyo #tokyoparalympics