Taliban has completely occupied Afghanistan. The situation in Afghanistan has completely deteriorated. Singer Habibullah Shabab said that he is not interested in pursuing a career in singing. Instead Habibullah now wants to run the business of selling vegetables.
अफगानिस्तान (Afghanistan) में 20 साल बाद फिर से तालिबान (Taliban) का कब्जा हो गया है. 15 अगस्त को तालिबान ने काबुल (Kabul) पर कब्जा कर लिया. इसी बीच खबर है कि अफगान के मशहूर सिंगर (Afghan Singer) हबीबुल्लाह शाबाब (Habibullah Shabab) ने ऐलान कर दिया है कि वो अब कभी सिंगिंग नहीं करेंगे। और वो सब्जी बेचने के काम को करेंगे।
#Afghanistan #AfghanSinger #HabibullahShabab