There is a lot of curiosity about IPL 14 at this time as now less than 1 month is left for its start. In such a situation, now all the teams are trying to find replacements for those players who have withdrawn their names from the second phase of IPL. If seen, then the team that has suffered the most in the second phase of IPL is Rajasthan Royals, whose many important players are not part of this phase. In which players like Archer, Butler and Ben Stokes are included.But now Rajasthan Royals also seems to be finding a solution to their problems as they have included the No. 1 player of T20 in their team.
आईपीएल 14 को ले कर इस वक़्त काफी उत्सुकता बानी हुई है क्युकी अब इसके शुरू होने में 1 महीने से भी कम समय बचा हुआ है। ऐसे में अब सभी टीम उन खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट ढूंढने में जुटी हुई है जिन्होंने आईपीएल के दूसरे फेज़ से अपना नाम वापस ले लिया है। अगर देखा जाए तो आईपीएल के दूसरे फेज़ में जिस टीम को सबसे ज़्यादा नुक्सान हुआ है तो वो है राजस्थान रॉयल्स जिनके कई एहम खिलाड़ी इस फेज़ का हिस्सा नहीं है। जिसमे आर्चर, बटलर और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी शामिल है। लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स भी अपनी मुश्किलों का हल ढूंढती नज़र आ रही है क्युकी उन्होंने अपनी टीम में टी20 के नंबर 1 खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है।
#IPL2021 #RajasthanRoyals #TShamsi