On August 28, the Narcotics Control Bureau raided the house of Bollywood actor Armaan Kohli. In this raid, NCB had recovered cocainefrom Armaan. After this Armaan Kohli was arrested by NCB. Armaan was then sent to NCB custody. Now this custody has been extended till September 1.
बॉलिवुड ऐक्टर अरमान कोहली के घर पर 28 अगस्त को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी की थी। इस छापे में एनसीबी को अरमान के पास से कोकीन बरामद हुई थी। इसके बाद अरमान कोहली को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। अरमान को इसके बाद एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया। अब ये हिरासत बढ़कर 1 सितंबर तक कर दी गई है।
#ArmaanKohli #DrugsCase #1stSeptember