Aryan Khan, son of Bollywood's King Khan, is in the headlines since his name surfaced in the drugs case.It is worth noting that when the cruise going from Mumbai to Goa was going on, the NCB team has busted the drugs party by raiding there. NCB has detained 9 accused including Shahrukh Khan's son Aryan from this party and interrogation of all is going on. Many startling revelations have come to light during the interrogation.
बॉलीवुड के किंग खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में सामने आने के बाद से वो सुर्खियों में हैं,
गौरतलब है कि मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज जिस वक्त ड्रग्स पार्टी चल रही थी तभी एनसीबी की टीम ने वहां छापा मारकर ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ कर दिया है. इस पार्टी से शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत पकड़े गए 9 आरोपियों को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है और सभी से पूछताछ चल रही है. पूछताछ के दौरान कई चौकाने वाले खुलासा हुए हैं।
#MumbaiCruiseDrugsCase #AryanKhan