Ban vs NZ 2nd T20I: Tom Latham innings goes in vain, Bangladesh beat New Zealand | वनइंडिया हिंदी

Views 168



The second match of the five-match T20 series between Bangladesh and New Zealand was played in Dhaka, in which New Zealand won the toss and elected to bat, Bangladesh openers gave a great start, adding 59 runs for the first wicket, Nayeem While Leighton Das scored 39 runs off 39 balls, Leighton Das scored 33 runs off 29 balls, scored 37 runs in 32 balls in the lower order, the team scored 141 runs in 20 overs. Rachin Ravindra took three wickets for New Zealand, Chasing the target, New Zealand's start was not good, New Zealand's wickets kept falling at frequent intervals, Captain Tom Latham kept fighting alone and scored a half-century but could not win the team, Bangladesh took a 2-0 lead in the series.



बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच ढाका में खेला गया, इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, बांग्लादेश के ओपनरों ने शानदार शुरूआत दी, पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े, नईम ने 39 गेंदों पर 39 रन बनाए, वहीं लीटन दास 29 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली, निचले क्रम में 32 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली, टीम ने 20 ओवर में 141 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से रचीन रवींद्र ने तीन विकेट निकाले, लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, न्यूजीलैंड के विकेट लगातर अंतराल पर गिरते रहे, कप्तान टॉम लैथम अकेले लड़ते रहे और अर्धशतक लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए, बांग्लादेश ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।


#BanvsNZ #2ndT20I #Mahmudullah

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS