The third match of the five-match T20 series between Bangladesh and New Zealand was played in Dhaka, in which New Zealand won the toss and decided to bat first, with the help of four wickets from spinner Ejaz Patel, New Zealand won the T20 against Bangladesh. Defended the target of 128 runs in the match. The visiting team thrashed the hosts by 52 runs in the third T20I of the five-match series at the Shere Bangla National Stadium in Dhaka on Sunday. New Zealand registered their first win in this series. Bangladesh are currently leading 2-1. The fourth T20 match will be played on Wednesday.
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच ढाका में खेला गया, इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया,स्पिनर एजाज पटेल के चार विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच में 128 रनों के लक्ष्य का बचाव कर लिया। मेहमान टीम ने मेजबानों को रविवार को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी 20 में 52 रनों से हरा दिया। इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली जीत दर्ज की। बांग्लादेश 2-1 से फिलहाल आगे है। चौथा टी20 मैच बुधवार को खेला जाएगा।
#BanvsNZ #3rdT20I #Highlights