The fourth Test match between India and England has once again become a topic of discussion and it is not because of the game of both the teams but the fans who have been seen on the field once again. Jarvoo69 has also appeared at The Oval, this time after the grounds of Lord's and Headingley. His entering the field three times in a row and breaching the security is no longer pleasing to many veterans. Yorkshire have banned punches for life at Headingley Ground on Jarvoo69.
भारत और इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच एक बार फिर चर्चा का विषय बना गया है और इसका कारन दोनों टीमों का खेल नहीं बल्कि प्रशंसक जार्वो69 है जो जिन्हे एक बार फिर मैदान में देखा गया है। जार्वो69 लॉर्ड्स और हेडिंग्ले के मैदान के बाद इस बार ओवल के मैदान पर भी दिखाई दिए है। उनका लगातार इस तरह से तीन बार मैदान में घुसना और सुरक्षा को भंग करना अब कई दिग्गज को नहीं भा रहा है। यॉर्कशायर ने जार्वो69 के उपर हेडिंग्ले ग्राउंड में घूंसे पर आजीवन प्रतिबन्ध लगा दिया है।
#IndvsEng2021 #Jarvo69 #IndvsEng4thTest