लोबान (Loban) के फायदों के बारे में बात करें तो लोबान का सबसे पहला फायदा ये है कि ये अस्थमा को ठीक करता है. ट्रेडिशनल ट्रीटमेंट ने सदियों से ब्रोंकाइटिस और अस्थमा के इलाज के लिए लोबान का इस्तेमाल किया है. रिसर्चस के मुताबिक बताते हैं कि इसमें मौजूद कंपाउड के जरिए ल्यूकोट्रिएन्स (leukotriene) के प्रोडक्शन को रोका जा सकता है. जिससे अस्थमा के लक्षण (sign) को कम करने में मदद मिलती है.