The Manchester Test between India and England to be held on Friday has been canceled with the consent of both the cricket boards. Tomorrow's match was going to be important for both the countries as this match would have been the decider of the series. This match was canceled in view of the increasing cases of Corona. Now BCCI President Sourav Ganguly will travel to the United Kingdom to discuss the schedule of the Manchester Test with England's cricket representatives on 22 September.With the cancellation of this match, both the teams are sure to go through heavy losses.
भारत इंग्लैंड के बीच शुक्रवार होने वाला मैनचेस्टर टेस्ट दोनों क्रिकेट बोर्ड की रज़ामंदी से रद्द कर दिया गया है। कल का मुकाबला दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला था क्युकी ये मैच सीरीज़ का डिसाइडर होता। इस मैच को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रद्द किया गया था। अब BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली 22 सितंबर को इंग्लैंड के क्रिकेट प्रतिनिधियों के साथ मैनचेस्टर टेस्ट के शेड्यूल पर चर्चा करने के लिए यूनाइटेड किंगडम की यात्रा करेंगे। इस मैच के रद्द होने से दोनों ही टीमों भारी नुक्सान से गुज़ारना तय है।
#IndvsEng2021 #SouravGanguly #ManchesterTest