उबला अंडा कितने दिन बाद खराब होता है | Uble Ande Kitne Din Me Kharab Hota Hai | Boldsky

Boldsky 2021-09-14

Views 309

उबले हुए अंडों का सेवन करना बहुत हेल्‍दी माना जाता है ये प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर होता है। के रूप में या संतुलित भोजन के हिस्से के रूप में उपयोग करने के लिए बहुत अच्छे होते हैं। लेक‍िन ताजा अंडों की तुलना में अंडे उबालने के बाद इनकी लाइफ थोड़ी कम हो जाती है। इस आर्टिकल में हम आज जानेंगे क‍ि अंडों को उबालने के बाद क‍ितनी देर में खा लेना चाह‍िए और अंडे उबलने के बाद क‍ितने समय तक खाने लायक रहते है। अंडे को लंबी देर तक फ्रिज में रखने के बाद भी कभी-कभी ये खराब हो जाते है या खराब होने का डर रहता है। यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर का कहना है कि उबले हुए अंडे को फ्रिज में स्टोर करने के 7 दिन के अंदर खा लेना चाह‍िए इसके बाद ये खाने लायक नहीं रहते है।

#UbleAndeKitneDinMeKharabHoteHai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS