Ganesh Visarjan 2021: गणेश विसर्जन मंत्र | गणेश विसर्जन का मंत्र | Ganesh Visarjan Mantra | Boldsky

Boldsky 2021-09-18

Views 3

Ganesh Visarjan Mantra: With as much joy as Bappa is established on Ganesh Chaturthi, Bappa visarjan is also performed with equal joy and gaiety. Even though those moments were a little emotional, but Bappa is immersed while singing, dancing and singing and asking Bappa to come again next year. It is said that Vighnaharta Ganesha takes away all the troubles of the devotees and gives them happiness, peace and prosperity in life. Ganpati was established on the Chaturthi (shukla paksha chaturthi) of Shukla Paksha of Bhadrapad month and Ganpati visarjan will be done on the day of Annat Chaudas.

Ganesh Visarjan Mantra: जितनी खुशी के साथ गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi) पर बप्पा की स्थापना (bappa sthapna) की जाती है, उतनी ही खुशी और हर्षोल्लास के साथ बप्पा का विसर्जन (bappa visarjan) भी किया जाता है. भले ही वे पल थोड़ा भावुक करने वाला होता, लेकिन रंग-गुलाल उड़ाते हुए, नाचते गाते बप्पा को विसर्जित किया जाता है और बप्पा को कहते हैं कि अगले बरस फिर आना. कहते हैं विघ्नहर्ता गणेश (vighanharta ganesh) भक्तों के सारे संकट हर लेते हैं और उन्हें जीवन में सुख-शांति और समृद्धि देते हैं. भाद्रपद मास (bhadrapad month) के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी (shukla paksha chaturthi) पर गणपति की स्थापना (ganpati sthapna) की गई थी और अन्नत चौदस के दिन गणपति का विसर्जन (ganpati visarjan) किया जाएगा.इस बार गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त सुबह 09:11 से दोपहर 12:21 बजे तक है. इसके बाद दोपहर 01:56 से 03:32 तक शुभ मुहूर्त में आप गणपति जी का विसर्जन कर सकते हैं. वहीं, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:50 से 12:39 तक रहेगा. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:35 से 05:23 तक और अमृत काल रात 08:14 से 09:50 तक है. ध्यान रहे इस दिन शाम 04:30 से 6 बजे तक राहुकाल रहेगा. इस दौरान विसर्जन भूलकर भी न करें.

#GaneshVisarjan2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS