Captain Amarinder Singh ने इस्तीफे के बाद कहा-मेरी बेइज्जती हुई, अपमानित महसूस किया | वनइंडिया हिंदी

Views 3.4K

Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh has resigned on Saturday. Talking to the media after submitting his resignation, the Captain said that this has happened for the third time in the last few days. This makes them feel humiliated. He said that he had decided to resign in the morning and had also informed Congress President Sonia Gandhi.

Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया है.इस्तीफा सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कैप्टन ने कहा पिछले कुछ दिनों में तीसरी बार यह हुआ है. इससे वो अपमानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुबह ही इस्तीफा देने का फैसला कर लिया था और इसकी जानकारी Congress President Sonia Gandhi. को भी दे दी थी,इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ''जिस पर आलाकमान को भरोसा है, उसे पंजाब का अगला मुख्यमंत्री बनाए. मुझे ऐसा लगा कि उन्हें मुझपर भरोसा नहीं है.

#PunjabPolitics #AmarinderSingh

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS