पितृ पक्ष के दौरान तर्पण श्राद्ध किया जाता है. मान्यता है कि पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2021) के दिनों में यमराज आत्मा को मुक्त कर देते हैं. जिससे वे अपने परिजनों के यहां जाकर तर्पण ग्रहण कर सकें. पितृ पक्ष में पितरों का तर्पण करने से पितृ दोष दूर होता है. ज्योतिष शास्त्र में पितृ दोष को अशुभ फल देने वाला माना गया है. अतः श्राद्ध में पितरों का तर्पण करने से पितृ दोष से आने वाली परेशानियां दूर होती हैं और पितरों का आशीर्वाद मिलता है. ऐसे में तर्पण के समय कुछ मंत्रों का जाप किया जाता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे मंत्रों के बारे में बपताने जा रहे हैं जिनका जाप आप तर्पण से दौरान कर सकते हैं |
#PitruPaksha2021 #PitryPakshaMantra