Shradh Paksha is the day to express reverence to the ancestors. During the sixteen days of Shradh Paksha, human beings make donations like tarpan, pind daan, food donation, clothes donation etc. for the satisfaction of their deceased ancestors. So that the father is pleased and bestows good blessings. But most of the people do not know what to do and what not to do during Shradh Paksha. Unknowingly they do such things which are prohibited during this time. There are some works which must be done in the name of ancestors. Let us know what should and should not be done during Shradh Paksha.
पितरों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के दिन होते हैं श्राद्धपक्ष। श्राद्धपक्ष के सोलह दिनों में मनुष्य अपने मृत पूर्वजों की संतुष्टि के लिए तर्पण, पिंडदान, अन्न्दान, वस्त्रदान आदि तरह के दान करते हैं। ताकि पितृ प्रसन्न् होकर अच्छे आशीर्वाद प्रदान करें। लेकिन अधिकांश लोगों को पता नहीं होता है कि श्राद्धपक्ष के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं। अनजाने में वे ऐसे कार्य कर जाते हैं जो इस दौरान करना निषेध होते हैं। कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें पितरों के नाम से जरूर करना चाहिए। आइए जानते हैं श्राद्धपक्ष में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
#Pitrupaksha2021 #Kyakarekyanahi