एक तरफ दोनो टीमें आपस में भिड़ेंगी तो दूसरी तरफ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना भी आपसे में भिड़ेंगे. दरअसल, रोहित शर्मा और सुरेश रैना के बीज जो जंग होने वाली है. वह आईपीएल में रनों के मामले में होने वाली है.
#rohitsharma#sureshraina#ipl#ipl2021#mi#csk#livematc