Chief Minister Yogi Adityanath issued guidelines in view of Shardiya Navratri, Dussehra and Chehallum. The government has asked people to maintain law and order and communal harmony during the festivals. Guidelines are important amidst the threat of the third wave of Corona. The Uttar Pradesh government has been asked to strictly comply with the instructions given for the prevention of Covid-19 epidemic.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि, दशहरा और चेहल्लुम के मद्देनजर दिशा-निर्देश जारी किए. सरकार ने त्योहारों के दौरान लोगों से कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने को कहा है. कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच दिशा-निर्देश महत्वपूर्ण हैं. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है
#CMYogi #Navratri-Dussehra #CoronaGuidelines