Shilpa Shetty का Husband Raj Kundra Bail पर FIRST REACTION VIRAL | Boldsky

Boldsky 2021-09-21

Views 98

Raj Kundra gets bail in pornographycase. The Magistrate Court has granted bail to Raj Kundra on a surety of Rs 50,000. Let us tell you that Raj Kundra was accused of creating obscene content and releasing it on online platforms. Along with him, many more people were also arrested in this case. In this case, Raj Kundra was arrested on July 19 after a long interrogation. After him, Shilpa Shetty was also questioned in this matter. Now that she has got the bail, Shilpa has shared a positive post on social media shortly after it came to the fore and it seems that the actress has also taken a sigh of relief from this news. Shilpa Shetty has shared a picture of a rainbow in the sky in the evening on Instagram Story and in the caption, quoting the writer, wrote that – Rainbow exists only to show that beautiful things can happen even after a bad storm. Huh.

राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में जमानत मिल गई है. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 50,000 रुपये के मुचलके पर राज कुंद्रा को जमानत दे दी है. बता दें कि राज कुंद्रा को अश्लील कंटेंट बनाने और उसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जारी करने का आरोप था. उनके साथ इस मामले में कई और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में राज कुंद्रा को लंबी पूछताछ के बाद 19 जुलाई को अरेस्ट किया गया था. उनके बाद शिल्पा शेट्टी से भी इस मामले में पूछताछ की हुई थी. अब जब उन्हें बेल मिल गई है तो इस बात के सामने आने के कुछ समय बाद ही शिल्पा ने सोशल मीडिया पर पॉजिटिव पोस्ट शेयर की है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक्ट्रेस ने भी इस खबर से राहत की सांस ली है. शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शाम के वक्त में आसमान पर निकले इंद्रधनुष की तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में राइटर को कोट करते हुए लिखा कि- इंद्रधनुष का अस्तित्व ये बताने के लिए ही है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं.

#RajKundraBail

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS