Businessman and Bollywood actress Shilpa Shetty's husband Raj Kundra was arrested. Now he has got bail. After 62 days, Raj Kundra will come to the bar from jail. There were serious allegations like Raj Kundra making films and releasing them through an application. Raj Kundra (has been granted bail on a surety of Rs 50,000. There has been a flood of memes on social media as soon as the news of Raj's bail comes out.
बिजनेसमैन और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था. अब उन्हें जमानत मिल गई है. 62 दिनों के बाद राज कुंद्रा जेल से बार आएंगे. राज कुंद्रापर पॉर्न फिल्में बनाने और उन्हें एक एप्लिकेशन के जरिए रिलीज किए जाने जैसे संगीन आरोप लगे थे. राज कुंद्रा (को 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई है. राज की जमानत की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.
#ShilpaShetty #RajKundra