Deepika Padukone PV Sindhu का साथ में Badminton खेलते VIRAL VIDEO, Fans EXCITED | Boldsky

Boldsky 2021-09-22

Views 19

Deepika Padukone, who has been a national level badminton player, may have said goodbye to sports, but she is still fond of playing. Whenever she gets time, she goes out to play badminton. A recent picture of her has also surfaced, in which she is seen playing badminton with player PV Sindhu. On Instagram account, Deepika wrote – Everyday day of my life, burned calories with PV Sindhu. In these pictures, Deepika is seen playing with PV Sindhu in an all-black outfit. Deepika and PV Sindhu have been seen together in the past as well. Recently, Deepika also invited Sindhu for dinner.

नेशनल लेवल बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी दीपिका पादुकोण ने भले ही खेलों को अलविदा कह दिया हो, लेकिन खेलने का शौक उन्हे आज भी है। जब भी उन्हें समय मिलता है वो बैडमिंटन खेलने निकल पड़ती हैं। उनकी हाल ही की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है, जिसमें वह प्लेयर पीवी स‍िंधू के साथ बैडमिंटन खेलती नजर आ रही हैं । इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपिका ने लिखा- मेरी जिंदगी का रोजमर्रा वाला दिन, पीवी सिंधु के साथ कैलोरी बर्न की ।इन तस्‍वीरों में दीप‍िका ऑल-ब्‍लैक आउटफिट में पीवी स‍िंधू के साथ खेलती नजर आ रही है। दीपिका और पीवी स‍िंधू को पहले भी एक साथ देखा जा चुका है। हाल ही में दीपिका ने सिंधु को डिनर के लिए भी इनवाइट किया था।

#DeepikaPadukonePVSindhuBadminton

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS