Butter असली और नकली की ऐसे करें पहचान | How To Identify Fake & Real Butter | Boldsky

Boldsky 2021-09-22

Views 2

Nowadays, it is very difficult to guess what is real and which is fake, which is found in the market. Usually, the things found in the market are found in packets and we consume it considering it as correct and nutritious. But in reality everything found in the packet must be original, it is not necessary. One such food item is butter. We use the butter available in the market without thinking about it. However, fake butter is also available in the market. Some time back, there was a massive bust of fake butter in the market, after which the question came in everyone's mind whether the butter that they eat every day is real or not. By the way, if butter is consumed in a certain amount, then it benefits health. But this is possible only if the butter you eat is genuine. If you also consume butter found in the market, then you can check its quality like this-

आजकल मार्केट में मिलने वाली कौन सी चीज असली है और कौन सी नकली, इसका अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल होता है। अमूमन मार्केट में मिलने वाली चीजें पैकेट में मिलती हैं और हम उसे सही व पौष्टिक मानकर इसका सेवन करते हैं। लेकिन वास्तव में पैकेट में मिलने वाली हर चीज असली ही हो, यह जरूरी नहीं है। ऐसी ही एक खाद्य वस्तु है, मक्खन। बाजार में मिलने वाले मक्खन को हम बिना कुछ सोचे समझे इसका इस्तेमाल करते हैं। हालांकि मार्केट में भी नकली बटर मिलता है। कुछ समय पहले बाजार में बड़े पैमाने पर नकली मक्खन का भंडाफोड़ भी हुआ था, जिसके बाद हर किसी के मन में यह सवाल आया था कि उनके द्वारा हर दिन खाया जाने वाला मक्खन असली है भी या नहीं। वैसे तो मक्खन का सेवन अगर निश्चित मात्रा में किया जाए तो इससे सेहत को लाभ होता है। लेकिन यह तभी संभव है, जब आपके द्वारा खाया जाने वाला मक्खन असली हो। अगर आप भी मार्केट में मिलने वाले मक्खन का सेवन करती हैं तो उसकी गुणवत्ता की जांच कुछ इस तरह कर सकती हैं-

#ButterPurityTest

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS