PM Modi 3 दिन के US दौरे पर रवाना, अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden के साथ सामरिक मुद्दों पर होगी बात

Jansatta 2021-09-22

Views 385

PM Modi US Visit: कोरोना काल के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार तीन दिन के अमेरिकी दौरे पर बुधवार को रवाना हो गए। इस यात्रा में पीएम के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव भी मौजूद हैं। अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम ने कहा कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका के महामहिम राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर 22-25 सितंबर 2021 तक यूएसए का दौरा कर रहे हैं। अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक बयान में अपनी पूरी यात्रा का ब्योरा दिया। उन्होंने कहा, 'मैं अमेरिका राष्ट्रपति बाइडेन के साथ व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा। मैं दोनों देशों के बीच विशेष रूप से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं। '

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS