Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians match is to be played in the second leg of IPL 14 today. If we talk about the records of both, then KKR's team has been seen kneeling in front of Mumbai for years. Both the teams have faced each other 28 times but KKR have been able to beat Mumbai only 6 times. Today's game is going to be very important for both the teams because if KKR wins today's match, then they can get out of Mumbai and join the top 4, while on the other hand, Mumbai has to remain in the top 4 today's match. It is important to win.
आईपीएल 14 के दूसरे चरण में आज कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस का मुकाबला खेला जाना है। अगर बात करें दोनों के रिकॉर्ड की तो KKR की टीम सालों से मुंबई के सामने घुटने टेकती नज़र आई है। दोनों टीमें 28 बार आमने-सामने हो चुकी है मगर KKR सिर्फ 6 बार ही मुंबई को मात दे पाई है। आज का खेल दोनों ही टीमों के लिए काफी एहम होने वाला है क्युकी अगर आज का मुकाबला KKR ने जीता तो वो मुंबई को बाहर कर के टॉप 4 में शामिल हो सकती है वहीँ दूसरी और मुंबई को टॉप 4 में बने रहने के लिए आज का मैच जीतना ज़रूरी है।
#IPL2021 #MumbaiIndians #KKR