In the second phase of the Indian Premier League 2021, on Thursday, 23 September, a match was played between Kolkata Knight Riders and Mumbai Indians, in which Kolkata defeated five-time champion Mumbai by 7 wickets, Kolkata won the toss in the match. Rohit and De Kock made a great start for Mumbai and added 70 runs for the first wicket, but after that the KKR bowlers made a great comeback in the match, Mumbai's big batsmen scored runs. Mumbai Indians all-rounder Kieron Pollard was also involved and battling to score runs, there was an occasion during the match when Kieron Pola and KKR pacer Pramik Krishna clashed with each other.
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे फेज में गुरुवार 23 सितंबर को को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया, इस मुकाबले में कोलकाता ने पांच बार की चैंपियन मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया, मैच में कोलकाता ने टॉस जीत कर मुंबई को पहले बल्लेबाजी दे दी, पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई के लिए रोहित और डीकॉक ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने मैच में शानदार वापसी की, मुबई के बड़े बड़े बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए, इसमें मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड भी शामिल थे और रन बनाने के लिए जूझ रहे थे, मैच के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब कीरोन पोला और केकेआर के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के बीच आपस में भिड़ गए।
#IPL2021 #Pollard #Prasidh