The sixth sero survey (6th sero survey) has been started in Delhi from Friday. Samples are being taken for sero survey from a total of 280 wards including all 272 MCD wards and NDMC and Cantonment wards. 100-100 samples will be taken from all 280 wards. A total of 28 thousand samples are to be taken in a week. Delhi Health Minister Satyendar Jain says that this will be the biggest sero survey ever in Delhi.
Delhi में sixth sero survey शुक्रवार से शुरू किया गया है. सभी 272 एमसीडी वार्डस और NDMC और कैंटोनमेंट वार्ड को मिलाकर कुल 280 वार्ड से सीरो सर्वे के लिए सैंपल (Samples) लिए जा रहे हैं. सभी 280 वार्ड से 100-100 सैंपल लिए जाएंगे. एक हफ्ते में कुल 28 हजार सैंपल लिए जाने हैं. Delhi Health Minister Satyendar Jain का कहना है कि दिल्ली में अब तक का यह सबसे बड़ा सीरो सर्वे होगा.
#Coronavirus #SeroSurey