आईपीएल 2021 में आज सुपर संडे का पूरा मजा आने वाला है. आज भारत के दो ऐसे खिलाड़ियों के बीच मैच होने वाला है, देश ही नहीं दुनिया के बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. केवल खिलाड़ी ही नहीं, शानदार कप्तान भी हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं, विराट कोहली और रोहित शर्मा की. विराट कोहली तो इस वक्त न केवल आईपीएल में आरसीबी के कप्तान हैं, बल्कि टीम इंडिया के कप्तान भी हैं. हालांकि इस साल के बाद वे कप्तानी छोड़ने जा रहे हैं. वहीं अगर रोहित शर्मा की बात करें तो पांच बार अपनी टीम को आईपीएल का खिताब दिला चुके हैं, वहीं विराट कोहली के बाद टी20 के टीम इंडिया के भी संभावित कप्तान माने जा रहे हैं. इसलिए आज का मैच इस सीजन के बड़े मैचों में से एक होने जा रहा है. बड़ी बात ये भी है कि प्लेआफ में जाने के लिए दोनों टीमों को ही आज का मैच जीतना ही होगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम आज के दूसरे मुकाबले में आमने सामने होंगे. रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस दोनों टीम को जीत की जरूरत है. इस वक्त आरसीबी अंक तालिका में तीसरे जबकि मुंबई छठे स्थान पर है. आंकड़े चाहे कुछ भी कह रहे हों, लेकिन इतना तो पक्का है कि आज का मैच बहुत ज्यादा रोमांचक होने जा रहा है.