IPL 2021 39th match was played between Mumbai Indians and Royal Challengers Bangalore at Dubai International Cricket Stadium, in this match Mumbai captain Rohit Sharma won the toss and decided to bowl first, followed by RCB playing first 20 overs. Scored 165 runs and gave Mumbai a target of 166 runs for victory, chasing the target, Mumbai were all out for 111 runs, Bangalore bowler Harshal Patel broke Mumbai's back by taking a hat-trick.
आइपीएल 2021 का 39वां मैच मुंबई इंडियंस और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया, इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीत लिया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, इसके बाद आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 165 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल ने हैट्रिक लेकर मुंबई की कमर तोड़ दी।
#IPL2021 #MIvsRCB #HarshalPatel