Coconut is rich in nutrients, anti-oxidants, anti-bacterial, anti-aging etc. In such a situation, it is considered beneficial for both health and beauty. You can eat coconut raw, dry or even water it. But especially dry coconut is considered beneficial for women. Due to its consumption, women get relief from the problem ofurine infection (UTI) from complete anemia. Let us know about the other benefits of eating dry coconut.
नारियल पोषक तत्वों, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-एजिंग आदि गुणों से भरपूर होता है। ऐसे में यह सेहत और ब्यूटी दोनों के लिए फायदेमंद माना जाता है। आप नारियल को कच्चा, सूखा या इसका पानी भी सकते हैं। मगर खासतौर पर सूखा नारियल महिलाओं के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसके सेवन से महिलाओं को खून की कमी पूरी होने से लेकर यूरिन इंफेक्शन (UTI) की समस्या से आराम मिलता है। चलिए जानते हैं सूखा नारियल खाने के अन्य फायदों के बारे में.
#Urineinfection #Drycoconut #Healthvideo