his year Jitiya Vrat or Jivitputrika Vrat is on Wednesday, 29 September. On this day fast is kept for the healthy, long life, happy and secure life of the son. On this day, mothers keep a fast for a whole day without taking water and food, so that their son is happy and safe. This fast is mainly celebrated in Bihar and Eastern Uttar Pradesh. On this occasion, the Gandharva prince Jimutavahana is worshiped according to the law and Know Jitiya Vrat Ka Udyapan Kaise Kare ?
इस वर्ष जितिया व्रत या जीवित्पुत्रिका व्रत 29 सितंबर दिन बुधवार को है। इस दिन पुत्र के निरोगी, लंबी आयु, सुखी और सुरक्षित जीवन के लिए व्रत रखा जाता है। इस दिन माताएं पूरे एक दिन बिना जल और अन्न ग्रहण किए व्रत रखती हैं, ताकि उनका पुत्र सुखी और सुरक्षित रहे। इस व्रत को मुख्यत: बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। इस अवसर पर गंधर्व राजकुमार जीमूतवाहन की विधि विधान से पूजा की जाती है और जितिया व्रत की कथा सुनते हैं। वीडियो में जानें जितिया व्रत का उद्यापन कैसे करें ?
#JitiyaVratUdyapanVidhi2021