यूपी में धर्मातरण से जुड़े एक बड़े विवाद में एक सीनियर आईएएस अफसर के शामिल होने का मामला सामने आया है. विवादों में सीनियर आईएएस अफसर इफ्तखारुद्दीन का नाम सामने आया है. आईएएस का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी जांच हो रही है. कानपुर के कमिश्नर ने एडीसीपी को ये जांच सौंपी है. ये वीडियो कब का है इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि, आजतक इस वायरल वीडियो की सत्यतता की पुष्टि नहीं करता. वीडियो में आईएएस लोगों को धर्म परिवर्तन कराने का ज्ञान देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में मौजूद एक मौलाना पंजाब के एक युवक के धर्म बदलने के लिए अपने पास आने का जिक्र कर रहा है.
#KaleemSiddiqui #UmarGautam #JakinNaik #Uttarpradesh #UPPolice #ConversionGangExposed