Congress Crisis: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) को पार्टी आलाकमान पर उंगली उठाना काफी भारी पड़ गया है। उनकी प्रेस कांफ्रेंस के बाद बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया। सिब्बल को अपनों ने ही चौतरफा घेर लिया। राजधानी में उनके घर के आगे दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। वहीं, पार्टी के तमाम आला नेताओं ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। उनके राजनीतिक सफर तक सवाल उठा डाले।