In this match, Rajasthan team captain Sanju Samson won the toss and decided to bowl first. In such a situation, Chennai Super Kings, batting in the first innings, scored 189 runs for 4 wickets in 20 overs on the basis of Rituraj Gaikwad's century. Rituraj Gaikwad returned unbeaten on 101 off 60 balls hitting 9 fours and 5 sixes. Ravindra Jadeja also scored 32 not out in 15 balls with him, Jadeja and Gaikwad scored more than 50 runs in the last 4 overs, giving 22 runs in the last over.
इस मैच में राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए रितुराज गायकवाड़ के शतक के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बनाए। रितुराज गायकवाड़ 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 101 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके साथ 15 गेंदों में 32 रन नाबाद रवींद्र जडेजा ने भी बनाए, जडेजा और गायकवाड़ आखिरी के 4 ओवरों में 50 रन से ज्यादा बनाए, वही आखिरी ओवर में 22 रन कूट दिए।
#CSKvsRR #FafduPlessis #RavindraJadeja