लखीमपुर हिंसा को हफ्ते भर भी नहीं हुआ कि बीजेपी के एक और काफिले से किसानों को कुचलने की खबर सामने आई है। ये खबर हरियाणा से सामने आई है। जहां अंबाला में सांसद नायब सिंह सैनी के काफिले की गाड़ी से एक किसान को टक्कर मार दी। इससे किसान घायल हो गया। बताया जा रहा है कि किसान को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, सूचना मिलने पर किसान एकजुट होना शुरू हो गए हैं। मौके पर किसानों का हूजूम उमड़ पड़ा है। किसी तरह का कोई बवाल ना हो इसके लिए पुलिस फोर्स भी तैनात हो गई है।
#Lakhimpur #Ambala