IPL 2021 CSK vs PBKS: Moeen Ali out without scoring runs, CSK under pressure| वनइंडिया हिन्दी

Views 1

In the Double Dhamal of IPL 14, the first match of the day is being played between Chennai Super Kings vs Punjab Kings. Today, Punjab captain KL Rahul after winning the toss has decided to bowl first and invited Chennai to bat first. Chennai's start today has been the same as it did against Delhi. Today once again Chennai got the opening blow in the form of Rituraj Gaikwad, who was dismissed cheaply today.But now trouble has increased for Chennai as their No. 3 batsman Moeen Ali has become a victim of Arshdeep without opening the account.

आईपीएल 14 के डबल धमाल में आज दिन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। आज पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है और चेन्नई को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया। चेन्नई की शुरुवात आज फिर वैसी ही रही है जैसी दिल्ली के खिलाफ हुई थी। आज एक बार फिर चेन्नई को शुरुवाती झटका ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा जो आज फिर सस्ते में आउट हो गए। मगर अब चेन्नई के लिए परेशानी बड़ गई है क्युकी उनके नंबर 3 के बल्लेबाज़ मोईन अली बिना खाता खोले ही अर्शदीप का शिकार हो गए है।

#IPL2021 #CSK #MoeenAli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS