Srinagar: Hours after two teachers were shot dead by militants on Thursday, Jammu and Kashmir Police chief Dilbag Singh said the killing of civilians, particularly minorities, in Kashmir is aimed at creating an atmosphere of fear and damaging age-old communal harmony.
Jammu Kashmir में इन दिनों आतंकी आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. आज भी आतंकियों ने एक स्कूल में घुसकर एक प्रिंसिपल और एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद अब जम्मू कश्मीर पुलिस के DGP Dilbagh Singh ने बयान दिया. दिलबाग सिंह ने कहा कि कश्मीर में नागरिकों, विशेष रूप से अल्पसंख्यकों की सलेक्टेड हत्या का उद्देश्य भय का माहौल बनाना और सदियों पुराने सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाना है. देखिए वीडियो
#JammuKashmir #DGPDilbaghSingh #Srinagar