According to the Hindi Panchang, there is a law of fasting and worship of Shardiya Navratri in the Shukla Paksha of Ashwin month. It is believed that Navratri is organized from Pratipada date of Shukla Paksha to Navami Tithi. On the nine days of Navratri, nine different forms of Maa Durga are worshipped. Ashtami and Navami Tithi have special significance in the worship of Navratri. Mahagauri and Siddhidatri Maa are worshiped on this day. This year Navratri is being celebrated for only eight days starting from 07 October till 14 October.
हिंदी पंचांग के अनुसार अश्विन माह के शुक्ल पक्ष में शारदीय नवरात्रि के व्रत और पूजन का विधान है। मान्यता है कि शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक नवरात्रि का आयोजन होता है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों का पूजन किया जाता है। नवरात्रि के पूजन में अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन महागौरी और सिद्धिदात्री मां का पूजन किया जाता है। इस साल नवरात्रि 07 अक्टूबर से प्रारंभ हो कर 14 अक्टूबर तक केवल आठ दिन की ही मनाई जा रही है।
#Navratri2021 #NavratriAsthami2021