जब भी हमें कोई App Download करना होता है हम तुरंत गूगल के प्ले स्टोर में जाते हैं और उसे Download कर देते हैं, पर हम एक खबर आपको बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप बिल्कुल हैरान रह जाएंगे। गूगल के Play Store पर तमाम एप्स के बीच एक एप मौजूद है जिसका नाम है अच्छी बातें। Google Play Store पर मौजूद यह एप Educational Category का App है लेकिन इसमें बातें हैं आतंकी। आइए आपको विस्तार से बताते हैं दरअसल गूगल प्ले पर आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़ा एक मोबाइल ऐप मौजूद है और उसे एजुकेशनल कैटेगरी में रखा गया है। जैश ए मोहम्मद ने इस एप का नाम अच्छी बातें रखा है लेकिन उसका कंटेंट आतंकी है।
एप का सर्वर जर्मनी का है जिस का ट्रैक रिकॉर्ड पहले से ही आतंकियों और साइबर आतंकियों से जुड़ा रहा है। दिसंबर 2020 से यह एप प्ले स्टोर पर मौजूद है और अब तक 5000 से ज्यादा बार इसे डाउनलोड भी किया जा चुका है। इस अच्छी बातें एप पर मसूद अजहर के 2014 से लेकर 2019 तक के जहरीले और आतंक को बढ़ावा देने वाले भाषण मौजूद है। कुछ इस्लामिक धर्म गुरुओं के संदेश भी इस एप में मौजूद है।