तापसी पन्नू की देखकर फिटनेस, फैंस हो रहे हैं घायल

NewsNation 2021-10-18

Views 3

बॉलीवुड में भी सभी एक्ट्रेसेज (Bollywood actresses) फिटनेस पर बहुत ध्यान देती है. जिनमें हमेशा सबसे पहले मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का नाम याद आता है. लेकिन, वहीं इस लिस्ट में आजकल एक नाम जुड़ गया है. जो कि तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) का है. तापसी की बात करें तो तापसी उन एक्ट्रेसेज में से है. जिन्हें ना सिर्फ उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है. बल्कि, वे उन एक्ट्रेसेज में से भी है. जिनका नाम आज कल फिटनेस की लिस्ट में शामिल हो रहा है. ये हम नहीं कह रहे. ये तो तापसी की वायरल होती फिटनेस (fitness) वीडियोज कह रही है. 
#TaapseePannu #TaapseeLifestyle #ActressTaapsee #NewsNationTV

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS