In the ICC T20 World Cup, Bangladesh vs Scotland match was played in the qualification round on Sunday, in which Bangladesh decided to bowl first after winning the toss. Bangladesh initially spoiled the condition of Scotland, but Chris Greaves, who came to bat at number seven, played a brilliant innings of 45 runs and took his team to 140 runs for the loss of 9 wickets. Chasing an easy target, Bangladesh team could score only 134 runs in 20 overs.
ICC टी20 विश्व कप में रविवार के दिन बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड के बीच क्वालिफिकेशन राउंड में मुकाबला खेला गया जिसमे बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। बांग्लादेश ने शुरुवात में स्कॉटलैंड की हालत ख़राब की मगर सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए क्रिस ग्रीव्स ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 45 रनों पारी खेली और अपनी टीम को 9 विकेट के नुकसान पर 140 रनों तक पहुंचाया। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर्स में महज़ 134 रन्स ही बना सकी।
#Twitter #ViratKohli #IndianCaptain