डॉ. का कहना है कि A, B या AB की लाल रक्त कोशिकाएं और जिन वाहिकाओं से ये बहती हैं, उनके चिपचिपी होने के कारण इनमें ब्लड फ्लो आसान नहीं हो पाता है. शोधकर्ता कहते हैं कि AB ब्लड ग्रुप वाले लोगों में कार्डियोवसक्यूलर डिसीज (हृदय संबंधी बीमारियां) का खतरा ज्यादा होता है. A और B ब्लड ग्रुप में इसके मुकाबले कम एंटीबॉडीज होती हैं.
#HeartCareTips #BloodGroup