T20 cricket may have started from October 17, but the match that is made for the most thrill is India vs Pakistan. Not only in the spectators but also in the markets, there is a tremendous atmosphere of heat for this match. Let us tell you that crores of rupees are going to be rained on this match and the cost of each ball thrown in this match is going to be 40-50 lakhs rupees. According to estimates, about 120 crores of the market would have been at stake through advertisements and tickets on this match alone.
टी20 क्रिकेट की शुरुवात भले ही 17 ऑक्टोबर से हो गई हो मगर सबसे ज़्यादा रोमांच जिस मुकाबले के लिए बना हुआ वो है भारत बनाम पाकिस्तान। इस मुकाबले के लिए सिर्फ दर्शकों में ही नहीं बल्कि बाज़ारों में भी ज़बरदस्त गरमा-गर्मी का माहौल है। बता दे की इस मैच पर करोड़ों रूपए बरसने वाले है और इस मुकाबले में फेंकी जाने वाली एक-एक गेंद की कीमत 40-50 लाख रूपए होने वाली है। अनुमान के मुताबिक सिर्फ इस मैच पर विज्ञापन और टिकट के जरिए तकरीबन 120 करोड़ रुपये बाजार का दांव पर लगा होगा।
#T20WorldCup2021 #IndiavsPakistan #IndvsPak2021